नेत्र जांच शिविर का आयोजन
मानपुर ग्राम पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में छात्रों और आम नागरिकों की आंखों की जांच की गई और उन्हें आंखों की देखभाल के बारे में...

रंका। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मानपुर ग्राम पंचायत में बुधवार को भ्रमण कर विद्यालयों व अन्य संस्थानों में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में छात्र- छात्राओं और आम नागरिकों के आंखों की जांच की गई। साथ ही आंख देखभाल और बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। पीएलवी अमरेंद्र कुमार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बच्चे, युवा, वयस्क और महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि आंखें हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। वर्तमान परिवेश में बच्चों का ज्यादा लगाव मोबाइल व टेलीविजन से होता है। लोग घंटों मोबाइल और टेलीविजन से जुड़े रहते हैं।
उसके कारण आंखों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्या होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।