ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल
भंडरिया। भंडरिया- बड़गड़ सड़क पर परभन बाबा मंदिर के पास शनिवार शाम मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मरदा

भंडरिया। भंडरिया- बड़गड़ सड़क पर परभन बाबा मंदिर के पास शनिवार की शाम मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मरदा गांव निवासी 25 वर्षीय दयानंद सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 14 वर्षीय मासिकांत लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल से शादी का कार्ड लेकर घर मरदा गांव लौट रहे थे। उसी दौरान परभन बाबा मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई। सूचना पर भंडरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर को ड्राइवर लेकर फरार हो गया। भंडरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।