अगलगी की घटना में घर जलकर राख
मझिआंव। प्रखंड के विडंडा गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय उचित सिंह खरवार का खपरैल मकान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी और उसकी पत्नी दामाद की मौत पर दाह संस्कार

मझिआंव। प्रखंड के विडंडा गांव निवासी 60 वर्षीय उचित सिंह खरवार का खपरैल मकान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी और उसकी पत्नी दामाद की मौत पर दाह संस्कार में मेराल गांव गए थे। घर पर उनकी विवाहिता बेटी और उसके दो बच्चे थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर जल गया। घटना में 10 हजार रुपये नकद और घर का पूरा सामान जल गया। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार पासवान, पूर्व बीडीसी नजमुद्दीन अंसारी, समाज सेवी औरंगजेब अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर सांत्वना दिया।
मुखिया प्रतिनिधि ने तत्काल 50 किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम दाल डीलर से दिलवाया। साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।