Hanuman Temple Celebrates 7th Anniversary with Devotion and Joy हनुमान मंदिर का मना स्थापना दिवस, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsHanuman Temple Celebrates 7th Anniversary with Devotion and Joy

हनुमान मंदिर का मना स्थापना दिवस

हनुमान मंदिर का सातवां स्थापना दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान बजरंगबली के दर्शन किए और सुख-शांति की कामना की। पंडित राकेश कुमार पाठक ने पूजा-अर्चना की, और महाप्रसाद का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 30 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान मंदिर का मना स्थापना दिवस

चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर का सातवां स्थापना दिवस बुधवार को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई भगवान बजरंगबली के दर्शन कर अपने जीवन में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना कर रहा था। पूजन समारोह की शुरुआत पंडित राकेश कुमार पाठक ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की। उन्होंने श्रद्धाभाव से हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर उन्हें भोग अर्पित किया। पूरे परिसर में जय श्री राम और बजरंगबली की जय का जयघोष गूंजते रहा। उससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया।

मंदिर कमेटी के नेतृत्व में भव्य महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। उसमें श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन दिनभर चलता रहा। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने कहा यह मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की आस्था और एकता का प्रतीक है। श्रद्धालुओं का अपार स्नेह और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और भव्यता के साथ करते रहेंगे। मौके पर अशोक प्रसाद, बंधु राम, रवि दीपक प्रसाद, सुधीर प्रसाद, महेंद्र साह सहित मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।