आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को तेज करने का निर्देश
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ वीरेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य सहिया के साथ बैठक की। बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में हुई बैठक...

मेराल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य सहिया के साथ बैठक की। बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डॉ वीरेंद्र ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला मुख्यालय में उपायुक्त शेखर जमुआर के अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। उसी आलोक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार दो दिनों से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सहिया व अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर अभियान तेज करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। बैठक में डॉक्टर दीपक सिन्हा, दीपेश तिवारी, गोवर्धन कुमार, मंटू कुमार सहित सभी स्वास्थ्य सहिया शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।