One-Day Training for Anganwadi Workers Under National Nutrition Fortnight सरकार की ओर से दी गई जिम्मेवारी का करें निर्वहन: बीडीओ, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsOne-Day Training for Anganwadi Workers Under National Nutrition Fortnight

सरकार की ओर से दी गई जिम्मेवारी का करें निर्वहन: बीडीओ

धुरकी में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने सेविकाओं को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया और पोषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 10 April 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
सरकार की ओर से दी गई जिम्मेवारी का करें निर्वहन: बीडीओ

धुरकी। राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड कार्यालय के सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि सेविकाओं को सरकार की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है उसे समझने की जरूरत है। उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सरकार के माध्यम से प्रतिदिन के लिए जो कैलेंडर निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप गतिविधियों का संचालन करना है। उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराए गए मोबाइल के जरिए भेजनी है। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख में बच्चों का दुबला या मोटापा होना, पोषण पखवाड़ा के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच करना है। बच्चों की पहले 1000 दिनों तक के देखरेख की जिम्मेदारी आपकी है। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल से यह पोषण पखवाड़ा शुरू हुआ है जो 22 अप्रैल तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान सीडीपीओ ने उपस्थित सभी सेविकाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल एंड्रायड फोन 83 सेविकाओं के बीच वितरण किया। मौके पर पर्यवेक्षिका गुंजन कुमारी, अंजनी कुमारी सहित प्रखंड की सभी सेविकाएं उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।