Pregnant Woman Denied Care at Hospital Sent to Private Facility Amidst Delivery Pain प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को भेजा गया निजी अस्पताल, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPregnant Woman Denied Care at Hospital Sent to Private Facility Amidst Delivery Pain

प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को भेजा गया निजी अस्पताल

गढ़वा के सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान उचित चिकित्सा नहीं मिली। नर्स ने कहा कि रविवार होने के कारण कोई महिला चिकित्सक नहीं आएगी और मरीज को निजी अस्पताल भेजने का सुझाव दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 28 April 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को भेजा गया निजी अस्पताल

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। रविवार को भी धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदिरी गांव निवासी जगदीश साव की पत्नी बेबी देवी को प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज दर्द से अस्पताल में तड़पती रही है। कोई भी महिला चिकित्सक नहीं पहुंचीं। तरह सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में तैनात नर्स के द्वारा यह कहकर उसे बाहर भेज दिया गया कि रविवार है। सदर अस्पताल में कोई भी महिला चिकित्सक नहीं आएंगे। मरीज के परिजनों को यह भी बताया गया कि मरीज के पास समय काम है। उन्हें निजी अस्पताल का नाम लेकर कहा गया कि जल्द से जल्द वहां ले जाइए। वहां सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध है। मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में तैनात नर्सों ने ही बताया कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं है। शहर के उक्त अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्था है। सबसे कम 22 हजार में आसानी से ऑपरेशन हो जायेगा। अस्पताल की ओर से मरीज को ले जाने के लिए वाहन भी भेजने के लिए बोला गया है। उसके बाद मरीज के परिजन मरीज को स्ट्रेचर से रोड पर ले गए। जहां से सीधे मरीज को उक्त निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। मरीज के परिजनों ने बताया कि उन्हें आने से पहले जानकारी दी गई थी कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था है। वहां ले जाइए ऑपरेशन हो जाएगा। वहीं सदर अस्पताल में नर्स के द्वारा यह कहा गया कि आपके मरीज प्रसव पीड़ा से परेशान है। सदर अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था अभी नहीं है।

मामले की जानकारी नहीं है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से मामले की जानकारी ले रहे हैं। सदर अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था उपलब्ध है। मामले में दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी।

- डॉ अशोक कुमार, सिविल सर्जन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।