Severe Pollution and Traffic Issues in Ranka Local Residents Demand Urgent Action प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए एनएच पर पानी का छिड़काव कराए प्रशासन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSevere Pollution and Traffic Issues in Ranka Local Residents Demand Urgent Action

प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए एनएच पर पानी का छिड़काव कराए प्रशासन

रंका अनुमंडल मुख्यालय में व्यस्त ट्रैफिक और जर्जर एनएच 343 के कारण प्रदूषण बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य समस्याओं की चिंता जताई है और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है। सड़क पर पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 7 March 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए एनएच पर पानी का छिड़काव कराए प्रशासन

रंका, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर पर अवस्थित रंका अनुमंडल मुख्यालय में काफी व्यस्त ट्रैफिक रहता है। जिला मुख्यालय से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली बसें अनुमंडल मुख्यालय से ही गुजरती हैं। उसके अलावा छत्तीसगढ़ और विभिन्न राज्यों की मालवाहक ट्रक भी अनुमंडल मुख्यालय से ही गुजरती हैं। एनएच की स्थिति काफी जर्जर है। जर्जर सड़क होने और वाहनों की आवाजाही के कारण उड़ रहे धूल और प्रदूषण के कारण सड़क किनारे स्थित आवास या दुकानों में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। लोगों को अब विभिन्न तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की चिंता सताने लगी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदूषण से हो रही समस्या से लोगों ने जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया है। उसके बाद भी एहतियाती कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि लोगों को प्रदूषण जनित समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को तत्काल ठोस पहल करना चाहिए। तत्काल अनुमंडल मुख्यालय में सड़क पर पानी का छिड़काव करना चाहिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या केवल रंका अनुमंडल मुख्यालय की ही नहीं है बल्कि एनएच के किनारे बसे दर्जनाधिक गांवों की भी है। वहां के लोग भी परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।