दाडिसाई कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18 वीं बैठक हुई
दाडिसाई स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में 18वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। केवीके हेड डॉ अमरेश चंद्र पाण्डेय ने 2024-25 के कार्यों का ब्योरा दिया और आगामी...
गालूडीह। दाडिसाई स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18 वीं बैठक चेयरमैन देवाषिश महतो की अध्यक्षता में हुई।।इस बैठक में मुख्य रूप से रांची बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ आरती मांझी, डॉ अब्दुल माजीद अंसारी सहित केवीके हेड डॉ अमरेश चंद्र पाण्डेय , ,मानस दास, बालेश्वर रजक, गोदरा माडी भुषण कुमार सहित जिला की कृषि , पशुपालन जेडआरएस की टीम और किसान उपस्थित थे।दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस बैठक में 2024-25 में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए केवीके हेड डॉ अमरेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि 2024-25 में अरहर,मुंग,भिंडी,सुरजमुखी, सोयाबीन और सरगुजा पर कार्य किया गया पर जुलाई से मजदूर वाला मामला लेकर काम नहीं हो सका ,मात्र दो वैज्ञानिक थे और फंड का अभाव था।
इसके बाद वर्ष 2025-26 की रुप रेखा पर चर्चा की गई। इसमें उन्होंने एक वर्ष का एक्शन प्लान वैज्ञानिक सलाहकार समिति के पास पेश किया। इसमें धान में सीआर 320,सहभागी पर सहमति बनी वहीं सरसों पर बीबी 1 पर सहमति बनी।2 हेक्टेयर भूमि पर 10 किवंटल सरसों बीज उत्पादन की बात कही गई।आम और अमरुद चारा तैयार कम खर्च में वैज्ञानिक ने तैयार करने की बात कही इसमें आम में अम्रपाली और अमरुद में एल 49 पर कार्य करने की बात कही। मिट्टी टेस्ट 500 किसानों का टारगेट रखा गया। बकरी पालन,पटल स्टोबरी, खरपतवार नियंत्रण पर चर्चा की गई।समर ग्रीन पर गांव में काम करने से किसानों को फायदा होगा।इस बैठक में किसानों को ट्रेनिंग देने की बात बताई गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।