Annual Achievers Award Ceremony at Sant Nandlal Smriti Vidya Mandir Ghatsila संत नंदलाल में उत्कृष्ट बच्चों को किया पुरस्कृत, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAnnual Achievers Award Ceremony at Sant Nandlal Smriti Vidya Mandir Ghatsila

संत नंदलाल में उत्कृष्ट बच्चों को किया पुरस्कृत

घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में प्राइमरी विंग के वार्षिक अचीवर्स पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रश्मिता सेठी और नेहा तिवारी को सम्मानित किया गया। प्राचार्य नीलकमल सिन्हा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 12 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
संत नंदलाल में उत्कृष्ट बच्चों को किया पुरस्कृत

घाटशिला। संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शुक्रवार को प्राइमरी विंग के वार्षिक अचीवर्स पुरस्कार समारोह का आयोजन मल्टीमीडिया हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एचसीएल आईसीसी मऊभंडार की प्रथम महिला रश्मिता सेठी एवं मैनेजर एचसीएल मऊभंडार नेहा तिवारी को फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य नीलकमल सिन्हा ने पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। सत्र 2024-25 में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय सह-सचिव एस के देवड़ा, प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्य नीलकमल सिन्हा, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, शैक्षणिक प्रभारी एसआर दत्ता, प्राइमरी विंग प्रभारी सुजाता वर्मा, सह-शैक्षणिक प्रभारी संध्या मिश्रा, विद्युत वरण चंद्र, नेहा मजूमदार, सोमनाथ दे, एसएन मुखर्जी समेत प्राथमिक कक्षाओं के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।