Bee Hives Threaten Public Safety Near Chakulia Water Tank चाकुलिया: ब्लॉक ऑफिस से सटी पानी टंकी पर मधुमक्खियों के छत्तों की भरमार, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBee Hives Threaten Public Safety Near Chakulia Water Tank

चाकुलिया: ब्लॉक ऑफिस से सटी पानी टंकी पर मधुमक्खियों के छत्तों की भरमार

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में 50 वर्ष पुरानी पानी की टंकी पर मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं। यह टंकी एक व्यस्त सड़क के पास है और स्कूल तथा पार्क के नजदीक स्थित है, जहां बच्चे खेलते हैं। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 15 April 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: ब्लॉक ऑफिस से सटी पानी टंकी पर मधुमक्खियों के छत्तों की भरमार

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में प्रखंड सह अंचल कार्यालय से सटे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पुराने कार्यालय परिसर में स्थित लगभग 50 वर्ष पूर्व निर्मित पानी की टंकी पर मधुमक्खियों के छत्तों की भरमार है। टंकी के छत्तों से बड़ी संख्या में मधुमक्खियां अक्सर उड़ते नजर आती हैं। मधुमक्खियां खतरे का कारण बन सकती हैं।विदित हो कि टंकी के पास से ही सड़क गुजरी है। यह सड़क व्यस्त सड़क है। पानी टंकी के एक 100 मीटर दायरे में केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल का मध्य विद्यालय भवन और उससे सटा शिशु उद्यान, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय का पार्क है। पार्क में शाम के वक्त अनेक बच्चे खेलते हैं। ब्लॉक ऑफिस के पास भी अक्सर ग्रामीणों की भीड़ रहती है। ऐसे में पानी टंकी पर दर्जनों छत्ते में मौजूद मधुमक्खियां खतरे का कारण बन सकती हैं। मधुमक्खियां के छत्तों में किसी पंछी द्वारा चोंच मारने से मधुमक्खियां राहगीरों, विद्यालय और पार्क के बच्चों पर हमला कर सकती हैं।‌ उल्लेखनीय हो कि पानी की यह टंकी उपयोग में नहीं आती है। इस टंकी में पानी का स्टोर नहीं होता है। वहीं जलापूर्ति की देखभाल नगर पंचायत प्रशासन के तहत होता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन पानी टंकी पर लगे मधुमक्खियों के छत्तों सुरक्षा के मद्देनजर हटवाये।‌

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।