Block Level Bankers Committee Meeting in Chakulia Focus on Loan Waivers and Government Schemes चाकुलिया: प्रखंड सभागार में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में शामिल हुए विधायक, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBlock Level Bankers Committee Meeting in Chakulia Focus on Loan Waivers and Government Schemes

चाकुलिया: प्रखंड सभागार में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में शामिल हुए विधायक

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता धनंजय करुणामय ने की। विधायक समीर मोहंती ने बैंक और जन प्रतिनिधियों के बीच नियमित बैठक का सुझाव दिया। उन्होंने सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 17 April 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: प्रखंड सभागार में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में शामिल हुए विधायक

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती और विशिष्ट अतिथि के रूप में एलडीएम संतोष कुमार उपस्थित थे। बैठक में बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में विधायक समीर मोहंती ने कहा कि हर छह माह में एक बार बैंकर्स और जन प्रतिनिधियों की बैठक होती रहे। ताकि बैठक में बैंक से संबंधित समस्याओं का समाधान हो सके और लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। बैंक प्रबंधन जन प्रतिनिधि और अपने ग्राहकों से मधुर संबंध बनाए। विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार ने दो लाख लोगों का बिजली बिल माफ किया। 200 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया है और राज्य भर में हजारों किसानों के केसीसी ऋण माफ कराने का काम किया है। विधायक ने कहा कि बैंक पदाधिकारी ऋण दाता को सूचित करें कि आपका ऋण माफ हुआ है। अगर किसी कारण ऋण माफ नहीं हुआ है तो किन कारणों से नहीं हुआ इसकी सूचना भी ऋण दाता को दें। विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द चाकुलिया में लोक अदालत लगाएंगे। ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर कई जन प्रतिनिधियों ने आबुआ आवास का पैसा ऋण में काट लेने की शिकायत की और पंचायत में बीसी स्थापना की मांग की। बैठक में एलडीएम ने कहा कि अगर किसी बैंक के ऋण दाता का किसी कारण वश ऋण माफ नहीं हुआ है तो वे संबंधित बैंक जाकर बैंक मैनेजर से बातकर समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अबुआ आवास या पेंशन की राशि से ऋण की रकम काटी गई है तो संबंधित व्यक्ति बैंक में आवेदन कर ऋण के काटी रकम का रिकवरी करा सकते हैं। सरकार का निर्देश है कि हर पंचायत में बीसी स्थापित करने का निर्देश है, उन्होंने पंचायत जन प्रतिनिधियों को योग्य उम्मीदवार का चुनाव कर बीसी की स्थापना पंचायत भवन में कराने की बात कही। मौके पर बीडीओ आरती मुंडा, मुखिया साहेब राम मांडी,दासो हेम्ब्रम,मोहन सोरेन,पंसस बुबाई दास,गौतम दास,विशाल बारिक,मिथुन कर आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।