NCP Youth Front Discusses Hajj Pilgrimage Initiatives in Jamshedpur एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव ने मानगो में बैठक कर दी हज कोटा बढ़ाने की जानकारी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNCP Youth Front Discusses Hajj Pilgrimage Initiatives in Jamshedpur

एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव ने मानगो में बैठक कर दी हज कोटा बढ़ाने की जानकारी

जमशेदपुर में एनसीपी युवा मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें हज यात्रियों के लिए सरकार की पहल पर चर्चा की गई। डॉ. पवन पांडेय ने बताया कि एनडीए सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के लिए काम कर रही है। हाल ही में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 17 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव ने मानगो में बैठक कर दी हज कोटा बढ़ाने की जानकारी

जमशेदपुर। एनसीपी युवा मोर्चा के द्वारा मानगो के आजादनगर में गुरुवार को बैठक कर सरकार द्वाराने हज यात्रियों के लिए की गई पहल की जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता अनवर हुसैन ने की जबकि संचालन मोहम्मद रिजवान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने यह कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के लिए जो कार्य करती है, उसको अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच पहुंचाने का काम होना चाहिए क्योंकि यह ठीक से नहीं पहुंच पा रहा है। इसके कारण इसका लाभ विरोधी उठा लेते हैं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को समय-समय पर गुमराह करते रहते हैं। अभी हाल ही में जो खबरें आई हैं उसके मुताबिक सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने हज यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कोटे में कमी कर दी है। उन देशों की सूची में भारत भी शामिल था। लेकिन एनडीए सरकार के द्वारा खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास के कारण न सिर्फ इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए यह रोक हटवा दी गई। बल्कि 10 हजार और हज यात्रियों को सऊदी जाने की इजाजत सऊदी सरकार के द्वारा दिलवाई गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि सऊदी जाने वाले हज यात्रियों की जो संख्या 2014 में 1,36,020 थी वह अब प्रधानमंत्री के प्रयास से 2025 में बढ़कर 1,75,025 हो गई है। इसलिए इस बेहतरीन प्रयास के लिए वे प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनन्दन करते हैं। इससे हमारे देश में अनेकता में एकता को और मजबूती मिलेगी। बैठक में मुख्य रूप से तबरेज खान, अकबर खान, इक़बाल खान, अब्दुल जब्बार, शौकत अंसारी, शेख़ अहमद, फिरोज, मोहम्मद शब्बीर आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।