पौड़ी पुलिस ने चार बच्चों का कराया दाखिला
कोटद्वार। ऑपरेशन मुक्ति व भिक्षा नहीं शिक्षा दें, अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस की आपरेशन मुक्ति टीम को शिक्

ऑपरेशन मुक्ति व भिक्षा नहीं शिक्षा दें, अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस की आपरेशन मुक्ति टीम को शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने, भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यों में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुक्ति पुलिस कोटद्वार टीम द्वारा क्षेत्र में चिह्नित किये गये बच्चों में से 04 बच्चों का दाखिला क्रैडल पब्लिक स्कूल निंबूचौड़ में कराया गया। मौके पर सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रेणुका गुसांई ने भी पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।