Demand for New Syllabus Books in Potka Schools छात्रों को पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDemand for New Syllabus Books in Potka Schools

छात्रों को पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग

पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने नए सिलेबस के अनुसार छात्रों के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 23 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों को पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग

पोटका। प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने मंगलवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर छात्रों को नए सिलेबस अनुसार पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन में मुखिया ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालयों में देखा कि छात्र छात्राएं पुराने पुस्तक से पढ़ाई कर रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान 2025-26 शिक्षा सत्र के आरंभ हुए 20 से 22 दिन हो चले हैं, लेकिन अभी तक विद्यालयों में नई पुस्तक नहीं होने के कारण बच्चों को शिक्षा हासिल करने तथा सिलेबस के अनुसार पठन-पाठन करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मुखिया ने डीसी को इस मामले को संज्ञान में देते हुए जल्द से जल्द पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की, जिससे बच्चों को शिक्षा हासिल करने में तथा सिलेबस के अनुसार पठन-पाठन करने में सफलता प्राप्त हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।