चाकुलिया: बड़ामारा काजू जंगल में पेड़ पर लटके बोरा से निकला कुत्ता का शव
चाकुलिया थाना क्षेत्र में बड़ामारा के निकट काजू जंगल में एक पेड़ से लटके सफेद बोरे में एक कुत्ते की लाश मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद थाना प्रभारी और पुलिस बल ने कार्रवाई की। ऐसा...
चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित बड़ामारा से सटे काजू जंगल में एक पेड़ से लटके सफेद बोरा की जांच करने थाना प्रभारी संतोष कुमार और एसआई अजीत कुमार गुरुवार की सुबह पुलिस बल और ग्रामीणों के साथ पहुंचे। काजू के पेड़ की डाली में बंधे बोरा को उतरवाया गया। बोरे के अंदर एक कुत्ते की लाश थी। इससे दुर्गंध निकल रही थी। संभावना है कि किसी शरारती तत्व ने कुत्ते को मार कर एक बोरे में बंद कर काजू जंगल में पेड़ से लटका दिया था।विदित हो कि विगत बुधवार की सुबह जंगल में काजू फल तोड़ने गए ग्रामीणों ने इसे देखा। भय से ग्रामीण काजू फल तोड़ने के लिए जंगल नहीं जा रहे थे। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दे गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार बुधवार को ही देर शाम को बड़ामारा पहुंचे। ग्राम प्रधान ईश्वर टुडू और ग्रामीणों से बातचीत की। इसके बाद थाना प्रभारी ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के साथ जंगल पहुंचे और पेड़ से लटकते हुए बोरा को देखा। परंतु हाथियों के भय से आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकी। आज सुबह पेड़ से बोरा उतारने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई। माना जा रहा है कि काजू जंगल में ग्रामीण डर से काजू फल तोड़ने नहीं जा सकें, इसलिए किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की थी। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। ऐसी हरकत करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।