उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलडांगरी में शुरू हुआ दाखिला
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलडांगरी में सत्र-2025-26 के लिए दाखिला अभियान की शुरुआत की गई। कक्षा केजी से आठवीं तक बच्चों के लिए प्रवेश दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि मलय चंदन...

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलडांगरी में सोमवार को सत्र-2025-26 के लिए दाखिला अभियान के तहत कक्षा केजी से लेकर आठवीं तक बच्चों की प्रवेश दिवस मनाया गया। जिसमे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हाड़िबन्धु पैड़ा एवं संकुल मध्य विद्यालय बेन्दा -मौदा के संकुल साधन सेवी मलय चंदन साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, बच्चों के अभिभावकगण, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं की - उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर एवं सभी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभी छात्र-छात्राओं की साथ में सभी अभिभावक को बताया गया की बच्चों को दैनिक विद्यालय भेजे। सभी बच्चों को दाखिला जरूर करें। जिससे विद्यालय से वंचित न रहे। इस कार्य को सफल बनाने के विद्यालय के सभी शिक्षक बढ़ चढ़कर भाग लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।