Restart of Rakha Mines Administrative Preparations Underway in Musabani राखा माइन्स के लिए ग्राम सभा व वन अधिकार समिति से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने हेतु जल्द होगी ग्राम सभा, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsRestart of Rakha Mines Administrative Preparations Underway in Musabani

राखा माइन्स के लिए ग्राम सभा व वन अधिकार समिति से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने हेतु जल्द होगी ग्राम सभा

मुसाबनी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की राखा माइन्स को पुनः चालू करने की तैयारी की जा रही है। त्रिपक्षीय वार्ता में ग्राम प्रधानों और वन अधिकार समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में भूमि के अनापत्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 9 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
राखा माइन्स के लिए ग्राम सभा व वन अधिकार समिति से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने हेतु जल्द होगी ग्राम सभा

मुसाबनी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाली राखा माइन्स को पुनः चालू करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी आलोक में मंगलवार को समेकिट जनजातीय विकास अभिकरण (आईटीडीए) द्वारा निर्देशित पत्र के आलोक में अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी की अध्यक्षता में एक त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से राखा माइन्स प्रभावित क्षेत्र जिसमें कुमीरमुड़ी, रोआम, तेतुलडांगा, माटीगोड़ा, कुलामारा के सभी 6 ग्राम प्रधान, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सचिव के साथ ही हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के डीजीईएम माइंस दीपक कुमार श्रीवास्तव, एचआर हेड अर्जुन लोहरा, कमलेश प्रसाद, साकेत सिंह, समीर कुमार उपस्थित थे। इस बैठक में राखा माइन्स क्षेत्र के 98.932 हेक्टर भूमि एफआरए 2006 के अनुसार जो वन क्षेत्र के अंतर्गत है, उसका अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु समीक्षा की गई। इस बैठक में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों एवं वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सचिव से आग्रह किया गया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाने में सहयोग करें, ताकि क्षेत्र में रोजगार का सृजन हो सके और लोगों को रोजगार मिले, यह बैठक सकारात्मक रही। इस बारे में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी ने कहा कि बैठक में ग्राम सभा को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं उसकी रूपरेखा तैयार की गई। ग्राम सभा की तारीख के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है परंतु 20 अप्रैल के पश्चात किसी निश्चित तारीख पर ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।