Road Safety Rally Organized by Students at Ghatshila s Nandalal Smriti Vidya Mandir संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में 'समर कैंप' के दूसरे दिन बच्चों ने निकाली रोड सेफ्टी रैली, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsRoad Safety Rally Organized by Students at Ghatshila s Nandalal Smriti Vidya Mandir

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में 'समर कैंप' के दूसरे दिन बच्चों ने निकाली रोड सेफ्टी रैली

घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने 'रोड सेफ्टी रैली' का आयोजन किया। विद्यालय की प्रशासिका और प्राचार्या ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 14 May 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में 'समर कैंप' के दूसरे दिन बच्चों ने निकाली रोड सेफ्टी रैली

घाटशिला।घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रांगण में समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली "रोड सेफ्टी रैली"। विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार व प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य रोड सेफ्टी के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा हेलमेट का प्रयोग कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति लोगों को प्रेरित करना था। इस रैली में कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के कुल 45 विद्यार्थी शामिल थें । यह रैली शारीरिक विभाग के प्रभारी श्री इंद्र कुमार राय की देखरेख में संपन्न हुई।

विद्यालय की ओर से यह घाटशिला वासियों की सुरक्षा हेतू एक सराहनीय प्रयास रहा।बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग एवं जुंबा के द्वारा आज के दिन की शुरुआत की गई तत्पश्चात बच्चे अपनी-अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में मग्न रहें । इस दौरान विद्यालय द्वारा बच्चों के लिए फर्स्ट एड बॉक्स व उचित जलपान की व्यवस्था की गई। समर कैंप का आज का दिन भी बच्चों के लिए लाभदायक रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।