कांदर आंगनबाड़ी केंद्र में सांप काटने से बच्ची की मौत
पोटका के कांदर आंगनबाड़ी केंद्र में 4 वर्षीय बच्ची संजना सरदार को जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची ने गड्ढे में हाथ डाला था, जहां सांप ने उसे काटा। प्राथमिक उपचार के बावजूद...
पोटका। प्रखंड के कांदर आंगनबाड़ी केंद्र (कोड संख्या 804) में जहरीला कोबरा सांप काटने से बच्ची की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की है। मृतक बच्ची का नाम संजना सरदार (4 वर्ष) है। जानकारी अनुसार कांदर गांव की बच्ची संजना रोजाना की तरह आंगनबाड़ी केंद्र गई थी। केंद्र में स्थित किसी गड्ढे में बच्ची ने हाथ डाला। गड्ढे में मौजूद सांप ने बच्ची के अंगुली में काट लिया। सांप काटने से बच्ची के अंगुली से खून निकलने तथा दर्द होने से बच्ची रोने लगी। बच्ची को सांप ने काटा है,इसकी जानकारी से अनभिज्ञ सेविका ने बच्ची के अंगुली में प्राथमिक उपचार की, लेकिन धीरे-धीरे बच्ची का हालत बिगड़ने लगा। आनन फानन में बच्ची को सदर अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने बच्ची संजना की मौत की पुष्टि कर दिया। इधर सूचना पाकर सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ निकीता बाला मृतका के परिवार से मिली एवं सांप काटने से सरकार द्वारा मुआवजा स्वरूप 4 लाख रुपए मिलने की जानकारी दिया एवं मृतका का पोस्टमार्टम करने का आग्रह की। समाचार लिखे जाने तक मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। घटना से परिवार में शोक छा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।