डुंगरीडीह : निर्वाध रूप से पानी की आपूर्ति करने की मांग
मुसाबनी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लगभग 40 हजार घरों को पाइपलाइन द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है। हालांकि, कई क्षेत्रों में पानी की कमी की शिकायतें हैं। धोबनी पंचायत के ग्रामीणों ने...

मुसाबनी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा वृहद पैमाने पर लगभग 40 हज़ार घरों को पाइपलाइन द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है, इसके तहत रोजाना निर्धारित क्षेत्र को लगभग एक घंटा पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में विशाल टैंक बनाये गए हैं, जिनमें मोटर द्वारा पानी को जमा किया जाता है, फिर समय अनुसार इसकी सप्लाई की जाती है। परंतु कई क्षेत्रों में पानी की निर्वाध आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की जाती हैं, इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के धोबनी पंचायत स्थित डूंगरीडीह गांव के ग्रामीण अंश 19 के पूर्व पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग से इस मामले में बात कर उन्हें सुचारू रूप से सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया जाएगा। इस अवसर पर वीरेन मार्डी, राकेश कुमार मदीना, महेंद्र नायक, खुदी राम महतो, भुनेश्वर गोप, गंगा मुर्मू सही काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।