सिसई में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग
एक माह से जलापूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश गहराया एक माह से जलापूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश गहराया एक माह से जलापूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश गहराया एक म

सिसई। विधायक जी,आपके क्षेत्र के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। एक माह से जलमीनार से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। प्रखंड के ग्रामीण परेशान हैं और विधायक क्षेत्र से नदारद हैं। यह हाल, सिसई प्रखंड का है। लोग मदद को पुकार रहे हैं, परंतु सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो चुनाव जिताने के बाद से क्षेत्र से गायब हो गए हैं। सिसई प्रखंड मुख्यालय स्थित पानी टंकी से पहले लगभग एक माह से पेय जलापूर्ति ठप हो गया है। जिससे प्रखंड के नेशनल हाइवे में अवस्थित कुम्हार मोड़ से कुदरा मोड़, कुदरा बस्ती, भदौली बस्ती व एनएच के आस-पास बसे गली मुहल्लों में पानी सप्लाई नहीं होने से हजारों कनेक्शनधारी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से समस्या का समाधान की गुहार के बाद भी इस पर कोई पहल नहीं होने से लोगों में भारी रोष है। ग्रामीण गणेश उरांव,दीपक कुमार,प्रवीण कुमार,अनिल सिंह,सुरेश साहु,संतोष राम,नारायण साहु,दशरथ साहू सहित कई लोगों का कहना है कि पूर्व में टंकी से पानी की सप्लाई निरंतर एक घंटा की जाती थी। जिससे सबों को जरूरत भर पानी मिल जाता था,लेकिन पिछले एक माह से सप्लाई पूरी तरह से ठप होने से पानी की भारी किल्लत हो रही है। लोगों ने सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।प्रखंड मुख्यालय व इसके आस-पास के क्षेत्रों में पीने के शुद्ध पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए जलापूर्ति योजना के तहत पेयजल व स्वच्छता विभाग के द्वारा वर्ष 2018 में 14 करोड़ की लागत से पानी टंकी का निर्माण कर प्रखंड के लकेया,सिसई,भदौली व कुदरा पंचायत में करीब 43 किमी पाइप लाइन बिछा कर सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप पानी की सप्लाई करने के लिए स्थानीय स्तर पर चार कर्मचारी की नियुक्ति की गयी है। घर में पानी मिलने की उम्मीद में हजारों लोगों ने कनेक्शन लिया। सभी कनेक्शनधारियों को सामान्य रूप से पानी मिले। इसकी देख रेख करने के लिए चारों पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम जल समिति का गठन भी किया गया है। इसके बाद भी लोगों को पानी मुहैया नहीं हो रहा है। वहीं विभाग के कनीय अभियंता ने कहा कि नदी में बांध का निर्माण नहीं हुआ है। विभागी कर्मी लगातार प्रयास कर कच्चा बांध बनाते हैं, जो हमेशा पानी बहा देती है। वहीं मोटर में खराबी आ गई थी। जिसे ठीक करा लिया गया है। जल्द ही सभी को पानी मिलने लगेगा। उधर विधायक जी से संपर्क करने का प्रयास किया गया ,परंतु विधायक जी का मोबाइल बंद आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।