आंगनबाड़ी सेविकाएं गैर आवश्यक कार्यों से होंगी मुक्त
निदेशक ने उपायुक्त को भेजा पत्र निदेशक ने उपायुक्त को भेजा पत्र निदेशक ने उपायुक्त को भेजा पत्र निदेशक ने उपायुक्त को भेजा पत्र

कामडारा, प्रतिनिधि । महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक किरण कुमारी पासी ने जिले के उपायुक्तों को पत्र प्रेषित कर आंगनबाड़ी सेविकाओं को विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य गैर-आवश्यक कार्यों से मुक्त करने के निर्देश दिया है। यह निर्देश भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जारी किए गया है। निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान में आंगनबाड़ी सेवाओं और योजनाओं के स्वरूप में हो रहे बदलाव और विस्तार को देखते हुए सेविकाओं एवं सहायिकाओं के कार्यों की महत्ता और प्रभाव स्पष्ट रूप से सामने आया है। विभागीय योजनाओं एवं सुविधाओं को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि सेविकाएं केवल विभागीय कार्यों पर ही केंद्रित रहें। इसलिए उन्हें चुनाव कार्य,विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण जैसे अतिरिक्त कार्यों से मुक्त किया जाए,ताकि वे विभागीय दायित्वों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।