Domestic Violence and Missing Woman Cases Reported in Sisai सिसई में ब्याहता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsDomestic Violence and Missing Woman Cases Reported in Sisai

सिसई में ब्याहता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

प्रताड़ित करने का लगाया आरोप सिसई में ब्याहता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकीसिसई में ब्याहता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 16 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
सिसई में ब्याहता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

सिसई प्रतिनिधि सिसई थाना क्षेत्र के बरगांव बरटोली निवासी 30 वर्षीय अंजू देवी ने अपने पति ,सास- ससुर गोतनी भैंसुर के खिलाफ सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिक के मुताबिक वर्ष 2011में अंजु की शादी दीपक टोप्पो ग्राम नदिया लोहरदगा में हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद सब ठीक-ठाक चल रहा था। वहीं वर्ष 2020 में उसके पति की व्यवहार काफी परिवर्तन हो गया। जिससे ससुराल में उसके साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दिया गया। वहीं चार दिसंबर वर्ष 2020 को उसके पति खुशबू नायक नामक महिला से कोर्ट मैरिज कर लिया है। इस बात का विरोध करने पर उसके पति लगातार मारपीट करते रहे, परंतु अपनी बच्चों के भविष्य के खातिर सब कुछ सहती रही। इसकी जानकारी सास लीलावती देवी व ससुर राजेंद्र महली को दी तो कहने लगे कि तेरा पति सरकारी नौकरी करता है, तो दूसरा शादी करने में क्या गलत है। उसके विरोध करने पर पति के साथ सास ससुर गोतनी भी उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करने लगे। जिससे तंग आकर अप्रैल 2024 में तीनों बच्चों को लेकर मायके आकर रहने लगी। इसी बीच उसके पति दीपक टोप्पो ,ससुर नरेंद्र महली सास लीलावती देवी एवं गोतनी प्रेमा देवी भैंसुर अमित महली मेरे मायके बरगांव बरटोली आए। उस समय मां और वह अकेली थी ।आते हैं वे लोग उसे गाली गलौज करके मारपीट करने लगे,और जान से मारने की धमकी दी।फलस्वरूप उसने सिसई थाना में रविवार को पति, सास -ससुर ,गोतनी व भैसुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सिसई में छह दिनों से 20वर्षीय ब्याहता लापता

सिसई थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर निवासी जीतवाहन उरांव की 20वर्षीय पत्नी सुगंती उरांव लापता हो गई है। वह नौ दिसंबर को शिवनाथपुर गांव से नौ बजे कॉलेज जाने के नाम पर घर से निकली है। तब से घर नहीं लौटी और लापता हो गई । उसके परिजन आसपास, कॉलेज की सहेलियों और ससुराल में खोजबीन की लेकिन नहीं मिली। अंततः जितवाहन उरांव सिसई थाना में अपने पत्नी लापता का सन्हा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।