भरनो में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल
घायल बुद्धेश्वर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर घायल बुद्धेश्वर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफरघायल बुद्धेश्वर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफ

भरनो, प्रतिनिधि । भरनो-चट्टी मुख्य मार्ग स्थित अस्पताल मोड़ के समीप बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में समसेरा गांव निवासी बुद्धेश्वर गोप (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बुद्धेश्वर गोप अपनी बाइक से समसेरा से भरनो की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज गति के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुद्धेश्वर बाइक सहित सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया। इस दुर्घटना में उसका दाहिना पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। तीन दिनों के भीतर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की यह दूसरी दुर्घटना है। जिससे इलाके में आक्रोश व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।