जीवन में ईश्वर के प्रति विश्वास को मजबूत करें: फादर एमानुएल
गुमला में संत पत्रिका मैदान में रविवार को उजला रविवार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 219 बच्चों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया। हजारों ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लिया। फादर एमानुएल कुजूर ने...

गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित संत पत्रिका मैदान में रविवार को उजला रविवार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईसाई समुदाय 219 बच्चों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में हजारों ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लिया । मौके पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। धर्मविधि की अगुवाई भीजी फादर एमानुएल कुजूर ने की ,जबकि फादर ज़ेफरीनुस तिर्की और फादर जेरोम एक्का ने धार्मिक अनुष्ठान कराने में सहयोग किया। मौके पर फादर एमानुएल कुजूर ने अपने संदेश में कहा कि आज के समय में हमें अधिक मनन चिंतन की आवश्यकता है और एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने शांति के मार्ग को कठिन बताते हुए कहा कि परम प्रसाद ग्रहण करने के बाद आत्मा में नयी उमंग,जोश और स्फूर्ति का संचार होता है। इस अवसर पर उन्होंने जीवन में ईश्वर के प्रति विश्वास को मजबूत करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में फादर जॉर्ज, फादर खुशमन, फादर अमृत, फादर रंजीत, फादर कुलदीप, फादर नवीन, फादर अविनाश, फादर अविंद, फादर मुनसून, फादर ऑगस्टाइन, फादर नीलम समेत सैकड़ों बच्चों और ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।