पाकुट में सरना झंडा बदली कार्यक्रम आयोजित
कामडारा के रामतोल्या पंचायत के पाकुट गांव में रविवार को सरना झंडा बदली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ हुई। प्रखंड अध्यक्ष निरल आईन्द ने सरना समाज के लोगों से अपनी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 14 April 2025 01:35 AM

कामडारा। राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा,कामडारा के तत्वावधान में रविवार को रामतोल्या पंचायत के पाकुट गांव में सरना झंडा बदली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत गांव के पहान पुसा तोपनो और पुजार कुशल तोपनो द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष निरल आईन्द ने सरना समाज के लोगों से अपनी धर्म-संस्कृति और परंपरा के संरक्षण के लिए जागरूक रहने की अपील की। मौके पर सिरील नाग,जितू मुंडा,पूनम पुरगून,नेलशन जोजो,सुखमनी तोपनो,बुधवा,सचिन तोपनो सहित कई गांवों से सरना समाज के लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।