बेलटोली में सरना झंडी बदली कार्यक्रम
डुमरी के बेलटोली गांव में धूमकुड़िया भवन में गुरूवार को सरना झंडी बदली कार्यक्रम हुआ। पुराने झंडे की पूजा कर नए झंडे की स्थापना की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सरना कीर्तन और भजन किया। पूजा के बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 11 April 2025 12:13 AM

डुमरी । प्रखंड बेलटोली गांव स्थित धूमकुड़िया भवन में गुरूवार को सरना झंडी बदली कार्यक्रम हुआ। पुराने सरना झंडे का पूजा अर्चना कर हटा कर नए झंडे का स्थापना किया गया। मौके पर उपस्थित महिला पुरुष द्वारा सरना कीर्तन भजन किया गया। वहीं पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया । मौके पर अकलू भगत,जगरनाथ भगत, बीरेंद्र भगत, प्रभा देवी, इतवारी देवी, बेला देवी, बिमला कुजूर, जसिंता देवी, बिमला देवी, शशिकला देवी संपति देवी सहित समाज के कई महिला पुरुष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।