सिसई में तीन महिला किसानों की 14 भैंसें चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों नें बैठक कर अनजान लोगों को घुसने और फेरीवालों से सामान खरीदने पर लगाई पाबंदी ग्रामीणों नें बैठक कर अनजान लोगों को घुसने और फेरीवालों से सामा

सिसई प्रतिनिधि सिसई थाना क्षेत्र के कुलनकेरी बगीचा टोली गांव में रविवार सुबह में चोरों ने तीन आदिवासी महिला किसानों की 14 भैंसों की चोरी कर ली। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। चोरी हुए भैंसो में सैंदी उरांव की सात भैंस और एक काड़ा ,रुक्मणि उरांव की दो भैंस और दो काड़ा और कुंवारी उरांव की दो भैंस और एक काड़ा शामिल हैं। चुराये गये भैंसो और काड़ा का बाजार मूल्य लगभग छह रूपये बताये जा रहे हैं। तीनों महिलाएं गरीब किसान हैं, जो मवेशी पालकर और मजदूरी कर जीवन यापन करती हैं। विशेष रूप से सैंदी और कुवारी उरांव विधवा हैं। जिससे उनके लिए यह नुकसान और भी पीड़ादायक है।ग्रामीणों के अनुसार धुरी उरांव नामक एक बुजुर्ग ने चोरों को भैंस ले जाते देखा। दो बाईक पर पांच लोग सवार थे,जो लाठी-डंडे लेकर आए और खेत में चर रहे मवेशियों को मारते-पीटते सिसई बांसटोली की ओर खदेड़ कर ले गए। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में एक बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि गांव में अनजान लोगों को घुसने नहीं दिया जाएगा और फेरीवालों से सामान नहीं खरीदा जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि चोर पकड़े जाते हैं,तो उन्हें गांव की पंचायत में ही सजा दी जाएगी। मुखिया के समझाने पर ग्रामीणों ने पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मवेशी चोरी की शिकायत सिसई थाना में दर्ज कराई।बैठक में सुशील कुमार टोप्पो,बुधराम टानाभगत,एमलेन बेग,बिरसा उरांव,चंद्रमणि उरांव,संगीता उरांव,सुखमनी उरांव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।