Tragic Road Accident in Sisai Husband Dies Wife Injured in Collision with Pickup Truck नागफेनी में एनएच-43 ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTragic Road Accident in Sisai Husband Dies Wife Injured in Collision with Pickup Truck

नागफेनी में एनएच-43 ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा

बाइक सवार की मौत,पत्नी गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौत,पत्नी गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौत,पत्नी गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौत,पत्नी गं

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 25 April 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
नागफेनी में एनएच-43 ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा

सिसई प्रतिनिधि सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी गांव के समीप एनएच-43 पर बने नवनिर्मित ओवरब्रिज पर गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पूसो थाना क्षेत्र के पहामू गांव निवासी दिलीप साहू (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायल महिला को गुमला सदर अस्पताल भेजा।जानकारी के अनुसार दिलीप साहू अपनी पत्नी के साथ गुमला में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। नागफेनी स्थित ओवरब्रिज पर हल्के घुमाव के कारण सामने से आ रही पिकअप वैन के चालक ने बाइक सवार को नहीं देख पाया और आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद पिकअप वैन चालक कुछ देर रुका रहा,लेकिन दिलीप की मौत की पुष्टि होते ही वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गुमला-रांची फोरलेन के निर्माण के बाद से ही सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, खासकर विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों के कारण। सूचना मिलते ही सिसई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।