Workshop on Improving Primary Education Quality and Teacher Efficiency in Chainpur चैनपुर में शिक्षकों की क्षमता संवर्द्धन को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsWorkshop on Improving Primary Education Quality and Teacher Efficiency in Chainpur

चैनपुर में शिक्षकों की क्षमता संवर्द्धन को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

फोटो नं. 16 कार्यशाला में भाग ले रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं। फोटो नं. 16 कार्यशाला में भाग ले रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं।फोटो नं. 16 कार्यशाला में भाग ले रहे शि

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 15 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में शिक्षकों की क्षमता संवर्द्धन को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

चैनपुर, प्रतिनिधि । प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से 13- 14 मई को चैनपुर प्रखंड में दो दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यशाला में शिक्षा कर भेंट कार्यक्रम के उद्देश्य, कार्यान्वयन और प्रभावों पर चर्चा की गई।कार्यशाला में 95 शिक्षकों ने भाग लिया और भाषा शिक्षण को रोचक बनाने हेतु कविताओं व गतिविधियों का अभ्यास किया। साथ ही कक्षा में पढ़ने का कोना पुस्तकालय उपयोग, प्रेरणा सभा, प्रिंट समृद्ध वातावरण जैसे नवाचारों पर भी चर्चा हुई।

गणित को सरल और प्रभावशाली ढंग से पढ़ाने के लिए तीली बंडल, गिनती माला, नंबर कार्ड, बोर्ड गेम आदि पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। उल्लेखनीय है कि शिक्षा कर भेंट कार्यक्रम की शुरुआत डीसी ने पहले बोर्ड परीक्षाफल सुधार के लिए की थी। जिसके सकारात्मक परिणाम के बाद इसे अब प्राथमिक स्तर पर प्रोजेक्ट अजीत के तहत निपुण भारत मिशन से जोड़ते हुए लागू किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य कक्षा तीन तक के बच्चों में भाषा और गणित की बुनियादी समझ विकसित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।