झारोटेफ ने गोड्डा में निकाली ध्यानाकर्षण रैली
गोड्डा में झारोटेफ द्वारा ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया गया। रैली बीआरसी कार्यालय से शुरू होकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय तक पहुंची। जिला संयुक्त सचिव सज्जाद आलम ने ज्ञापन सौंपा, जिसमें शिक्षकों को...

गोड्डा। झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एण्ड एम्प्लाई फेडरेसन) के द्वारा ध्यानाकर्षण रैली के तहत गोड्डा प्रखंड में रैली का आयोजन किया गया। रैली प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय से शुरू हुई और प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जाकर सम्पन्न हुई। झारोटेफ के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार ,जिला सचिव सुभाष चंद्र ,कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद,जिला महिला अध्यक्षा मीणा सोरेन,जिला महिला संयुक्त सचिव प्रीति प्रिया, मीडिया प्रभारी नीरज कुमार सिंह तथा सैकड़ों राज्यकर्मियों की उपस्थिति में जिला संयुक्त सचिव सज्जाद आलम ने गोड्डा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा राज्य के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला सचिव सुभाष चंद्र ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता करते हुए जानकारी दी कि शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, राज्यकर्मियों की सेवा अवधि 62 साल, शिशु शिक्षण भत्ता समेत अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रत्येक प्रखंड में झारोटेफ द्वारा ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया जा रहा है। ध्यानाकर्षण रैली कार्यक्रम में जीतनी दासी,नीलम कुमारी,अनुराधा कुमारी,शौर्य प्रकाश,महानंद,अनुज आनंद,बेंजामिन सोरेन, मो इम्तियाज,शम्स तबरेज, रूप कुमारी,महानंद यादव,जयराम प्रसाद यादव,नूतन कुमारी,अंगिका कुमारी,पूनम कुमारी,सुनीता कुमारी, तारिक अनवर,अमरजीत दास,अनंत कुमार यादव समेत विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।