व्यापारी सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत दुकानदारों को किया गया जागरूक
गोड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स और गोड्डा पुलिस ने व्यापारियों के लिए सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने...

गोड्डा। गोड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व गोड्डा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शहर में व्यापारी सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान व्यापारियों को सुरक्षा, विशेष रूप से साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया। इस कार्यक्रम में गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली , चैंबर के सचिव मो. कमरान, कोषाध्यक्ष हीरा लाल मंडल, उपाध्यक्ष मुकेश भगत, उपसचिव मो. महताब, विकास टेकरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश बरनवाल, नलिन बरनवाल, चेतन दत्ता, मो. फैयाज सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा की गोड्डा पुलिस और चैंबर ऑफ कॉमर्स की यह संयुक्त पहल निश्चित ही एक सराहनीय कदम है। इस अभियान से न केवल व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूकता मिलेगी, बल्कि वे खुद को और अपने व्यवसाय को सुरक्षित रखने के उपायों को भी जान सकेंगे , बढ़ते साइबर अपराधों के इस दौर में ऐसे कार्यक्रम समय की मांग हैं। वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मो. कमरान ने कहा की इस जागरूकता अभियान से व्यापारियों को मानसिक और व्यावसायिक बल मिलेगा। साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई से नुकसान को रोका जा सकता है। सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि यदि उनके बैंक खाते से किसी प्रकार की धोखाधड़ी होती है, तो वे तुरंत साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें। समय रहते खाता होल्ड कराने पर राशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।”कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई, जैसे कि ओटीपी साझा न करना, अनजान लिंक पर क्लिक न करना, और सुरक्षित ट्रांजैक्शन के उपाय। साथ ही पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर भी जोर दिया गया। इस प्रकार का अभियान आने वाले समय में गोड्डा के अन्य इलाकों में भी चलाए जाने की योजना है, ताकि पूरे जिले के व्यापारी जागरूक और सुरक्षित बन सके ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।