सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त, काम में त्रुटियां देख लगाई फटकार
गोड्डा उपायुक्त जिशान कमर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। नए भवन में 25 बेड आईसीयू, पुरुष वार्ड और 5 डायलिसिस यूनिट का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंने निर्माण में अनियमितताओं पर संवेदक को फटकारा और...

गोड्डा। गोड्डा उपायुक्त जिशान कमर ने बुधवार को सदर अस्पताल में किया निरीक्षण । बता दे की सदर अस्पताल में डीएमएफटी मद से नए भवन का निर्माण हुआ है जिसमें 25 बेड आईसीयू यूनिट , पुरुष वार्ड , 5 डायलिसिस यूनिटी का निर्माण पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है । इसके साथ ही सदर अस्पताल परिसर में ड्रेनेज सिस्टम का भी निर्माण हुआ है । इन्हीं सब का निरक्षण करने गोड्डा उपायुक्त पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण में लगे संवेदक को काम में अनियमितता देख फटकार भी लगाई और जल्द से जल्द सभी निर्माण कार्य को सुधारने को कहा । इसके साथ उन्होंने नए भवन में बने सभी वार्डों का निरक्षण किया और सिविल सर्जन को कई तरह के जरूरी निर्देश दिए । इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की सरकार को जो निर्देश है कि गांव और शहर से लोग इलाज के लिए आते है , उनको अच्छा स्वास्थ्य सुविधा मिले और उनका सही से इलाज हो सके । स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बहुत सारे कार्य कराए जा रहे है , जिसका आज निरीक्षण किया गया , जो त्रुटियां दिखी उसके लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता को बोला गया है । उन्होंने कहा की पहले की तुलना में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार देखने को मिला है और प्रयास यही है की जो भी लोग यहां इलाज के लिए आते है उन्हें हर तरह की सुविधा मिले । उन्होंने आगे कहा कि नए भवन को शुरू करने के लिए मानव संसाधन की विशिष्ट रूप से जरूरत थी , जिसे कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पे चलाने का प्रयास है जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है और गुरुवार को पुरुष वार्ड को नए भवन में शिफ्ट कर लिया जाएगा और उसकी शुरुआत कर दी जाएगी । इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ अनंत झा , अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार भी मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।