अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
पोडै़याहाट थाना क्षेत्र के बिहारीजोर गांव के निवासी अमित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना कांड संख्या 179/22 के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की और अंततः...

पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के बिहारीजोर गांव निवासी अमित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 179/22 के तहत सुसंगत धारा का आरोप था। इसके बाद से आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न जगहों एवं आरोपी के सागा संबंधियों के घर छापेमारी अभियान चलाया बावजूद आरोपी बराबर पुलिस की पकड़ से फरार चला रहा था।पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बोआरीजोर गांव से बाहर कहीं निकल रहा है।इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धर दबोचा और थाना लाया गया जहां बुधवार सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।