मुखिया प्रतिनिधि के पिता का निधन, पीड़ित परिवार को विधायक ने बंधाया ढांढस
भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चोंगाखार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामलखन वर्मा की माता का आकस्मिक निधन हो गया। उनकी माता कुछ दिनों से बीमार थीं और बीती रात 2:30 बजे अंतिम सांस ली। विधायक नागेंद्र महतो ने...
भरकट्टा,प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चोंगाखार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामलखन वर्मा की माता का आकस्मिक निधन होने से पूरा परिवार में शौक की लहर है। बताया जा रहा है कि उनकी माता का कुछ दिनों से तबियत खराब चल रहा था। बीते रात लगभग 2:30 बजे अपने आवास में अंतिम सांस ली। जिसकी सूचना पाकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो पीड़ित परिवार के आवास चोंगाखार पंचायत के गुरहा पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संवेदनाएं प्रकट करते किया। साथ ही उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति जताई। मौके पर जिप सदस्य सूरज सुमन, मंडल अध्यक्ष टूपलाल बर्मा, रंजीत राय, प्रवीण प्रभाकर, विक्रम तरवे, राम प्रसाद वर्मा, रामलखन यादव, आजाद तुरी, सुनील वर्मा, राज कुमार वर्मा, महेश यादव, दिनानाथ वर्मा अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।