Corruption in Saraiya Municipality Housing Scheme Eligible Poor Denied PM Awas चार साल से परेशान गरीब महिला को नहीं मिला पीएम आवास, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCorruption in Saraiya Municipality Housing Scheme Eligible Poor Denied PM Awas

चार साल से परेशान गरीब महिला को नहीं मिला पीएम आवास

बिचौलियों की भेंट चढ़ रही है नगर पंचायत योजना पंचायत में अजब गजब का खेल हो रहा है। जो पीएम आवास के काबिल है उन्हें ये सुविधा मिल ही नहीं रही है बल्कि

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 26 March 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
चार साल से परेशान गरीब महिला को नहीं मिला पीएम आवास

बिचौलियों की भेंट चढ़ रही है नगर पंचायत योजना सरिया, प्रतिनिधि। सरिया नगर पंचायत में अजब गजब का खेल हो रहा है। जो पीएम आवास के काबिल है उन्हें ये सुविधा मिल ही नहीं रही है बल्कि जिनलोगों से दलाल मुद्रामोचन कर राशि ऑफिस तक पहुंचाते हैं उनका आवास बड़े ही आराम से हो जाता है। चाहे उसकी योग्यता नहीं भी रखता हो। जिसका खुला उदाहरण सरिया नगर पंचायत का वार्ड नम्बर 01 है।

यहां की निवासी अनिता देवी बीते चार वर्षों से नगर पंचायत का चक्कर लगा रही है। अनिता देवी के पति गोपाल सोनार दैनिक मजदूरी का काम करते हैं। ये दो कमरों वाला मिट्टी के खपरैल मकान में रह रही हैं। जिसमें एक में तो खाना पीना बनता है तो दूसरे कमरे में पांच सदस्य रहते सोते हैं। इन्हें बरसात के दिनों में भारी समस्या होती है। मतलब स्पष्ट है कि अगर अधिकारी बगैर भेदभाव किए जांच करें तो अनिता देवी पीएम आवास की हकदार होगी।

क्या कहती है अनिता देवी

कबड़िया टोला निवासी अनिता देवी ने बताया कि कई बार मेरे घर की फोटो खींची गई। कहा कि जल्द ही आवास मिल जाएगा लेकिन कोई दोबारा नहीं आया।

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

नप के कार्यपालक अधिकारी अजित कुमार ने कहा कि मैं नगर प्रबन्धक को जांच के लिए कहता हूं। जो पीएम आवास के काबिल है उसे मिलना चाहिए। वहीं नगर प्रबन्धक शशि प्रकाश ने कहा कि पत्रकारों के देखने का तरीका और हमलोगों की जांच के तरीके अलग अलग हैं। इससे स्पष्ट है कि जब तक बड़े अधिकारियों का हस्तक्षेप नही होगा गरीबों को पीएम आवास मिलना मुश्किल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।