ईदगाहों और मस्जिदों में समूह में अकीदत के साथ पढ़ी गई नमाज
गिरिडीह में ईद उल फितर का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। चांद दिखने के बाद लोगों में उल्लास था। मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। हालांकि, धरियाडीह में गाने को लेकर दो...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। ईद उल फितर का त्योहार पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। रविवार शाम चांद दिखने के बाद रोजेदारों में ईद को लेकर काफी उल्लास छ गया था। आज सुबह अलग अलग समय पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में समूह में नमाज पढ़ी और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।हालांकि इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में गाना बजाने के सवाल पर दो समुदायों में चंद मिनट के लिए हंगामा शुरू हुआ और फिर पुलिस के पहुंचने के बाद तुरन्त मामला रफा दफा हो गया। सामूहिक नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।