मंदिर निर्माण में सहयोग व पहल करनेवाले पेंशनधारी सम्मानित
बगोदर में पेंशनधारियों को भव्य शिव पंच मंदिर के निर्माण के लिए सम्मानित किया गया। यह मंदिर साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। पेंशनधारियों ने अपनी पेंशन राशि से मंदिर निर्माण में मदद की थी।...
बगोदर, प्रतिनिधि हर अच्छे काम का सम्मान मिलता है। सम्मान मिलने से अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। सम्मान की तुलना किसी चीज से नहीं की जा सकती है। उपरोक्त बातें बगोदर के बेको में मंगलवार रात्रि में देखने को मिला। अच्छे काम के बदले पेंशनधारी बुजुर्गों को जब सम्मान मिला तब उनकी आंखें खुशी से भरभरा गई। दरअसल, बेको गांव में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से भव्य शिव पंच मंदिर का निर्माण किया गया है। प्रखंड क्षेत्र का यह मंदिर सबसे ऊंचा और भव्य है। मंदिर निर्माण की पहल गांव के सेवानिवृत्त पेंशनधारियों ने की थी।
मंदिर निर्माण में पेंशनधारियों ने पेंशन की राशि देकर सहयोग किया था। उनके द्वारा कई सालों तक हर महीने 5 सौ रुपए पेंशन की राशि मंदिर निर्माण के लिए जमा की जाती थी। बाद में पेंशनधारियों के सपने को साकार करने के लिए गांव के लोग आगे आए और सहयोग राशि जमा कर साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण किया गया। नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 29 अप्रैल से यहां महायज्ञ चल रहा है। महायज्ञ के सातवें दिन मंगलवार रात्रि में यज्ञ कमेटी के द्वारा पेंशनधारियों को एकत्रित किया गया और मंदिर परिसर में ही उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। मंदिर निर्माण की पहल और सहयोग करनेवाले कई पेंशनधारियों का निधन भी हो गया है। ऐसे में उनकी पत्नी और बच्चों को सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं मंदिर निर्माण में सहयोग करनेवाले वैसे पेंशनधारी जो इस दुनिया में नहीं रहे उनकी याद में मौन रखकर उन्हें याद करते हुए नमन किया गया। बेको पूर्वी के मुखिया तारा देवी, पंचायत समिति सदस्य हेमिया देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य यशोदा देवी, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र महतो, सचिव टेकलाल चौधरी, उपाध्यक्ष खेमलाल महतो, कुमोद यादव, पूरन महतो, भुनेश्वर महतो आदि के हाथों पेंशनधारियों को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।