किजपा ने तिसरी-गिरिडीह व गावां मुख्य मार्ग को फिर जाम किया
तिसरी में किसान जनता पार्टी के लोग एक साल से रजिस्टर टू की छाया प्रति नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर सड़क जाम कर रहे हैं। उन्होंने तिसरी-गिरिडीह और गावां मुख्य मार्ग को लगभग पांच घंटे तक जाम किया। लोग...

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी अंचल के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति एनआर कटाने के एक साल के बाद भी अंचल कार्यालय से नहीं मिलने से आक्रोशित किसान जनता पार्टी के लोगों ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गुरुवार को नीलम कुमारी के नेतृत्व में तिसरी-गिरिडीह व गावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रही। कई घंटों तक सड़क जाम रहने के कारण गिरिडीह रोड और गावां रोड पर दोनों तरफ काफी लंबी दूरी तक लोकल और दूर की गाड़ियों का लम्बी लाइन लग गयी। वहीं काफी देर तक सड़क जाम में फंसने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। तिसरी के पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोपो और थाना प्रभारी रंजय कुमार के काफी समझाने के बाद भी लोग नहीं माने और बीच सड़क पर तिरपाल बिछाकर कड़ी धूप में भी बैठे रहे। शाम पौने 6 बजे मशविरा करने के बाद लोगों ने खुद ही जाम हटा दिया। इसके बाद किसान जनता पार्टी के लोग जुलूस की शक्ल में तिसरी सीओ के खिलाफ नारा लगाते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। जबकि कार्यालय के अंदर कई कर्मी काम कर रहे थे।
इधर जाम हटने के बाद गाड़ियों का परिचालन हो पाया। इसके पूर्व किसान जनता पार्टी के महिला और पुरुष हाथों में स्लोगन लिखे बैनर लेकर सिदो कान्हु चौक से जुलूस की शक्ल में नारा लगाते हुए तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास आ धमके। इस दौरान लोगों की भीड़ सीओ कार्यालय घुस गई और मौजूदा सीओ अखिलेश प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद लोग नारा लगाते हुए तिसरी बाजार पहुंचे और सड़क पर बैठकर तिसरी-गिरिडीह व गावां मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर बैठे लोग तिसरी प्रखंड के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग कर रहे थे। इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों ने सीओ और अंचल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि उनलोगों ने एक साल पहले ही आरटीआई से 32 मौजा के रजिस्टर टू की छाया प्रति मांग की थी। हाई कोर्ट ने भी छायाप्रति देने का आदेश दिया है। लेकिन अभी तक उनलोगों को रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है। कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे गांव के लोग अपनी जमीन की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। जनता किसान पार्टी की नीलम देवी ने कहा कि रजिस्टर टू की छायाप्रति के लिए एक साल पहले ही विभिन्न गांवों के दर्जनों लोग अंचल कार्यालय में एनआर कटवाए थे। लेकिन इतने दिनों के बाद भी रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है।
इधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोपो सहित थाना प्रभारी रंजय कुमार अन्य पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचे और उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाना चाहा। लेकिन जाम कर रहे लोग बगैर रजिस्टर टू की छायाप्रति के बगैर मानने को तैयार नहीं थे। सड़क जाम कर रहे लोग अपनी हठधर्मिता पर अड़े रहे। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा लगातार आलाधिकारियों को वस्तु स्थिति की जानकारी दी जाती रही। लेकिन आलाधिकारी से कोई आदेश नहीं मिलने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। इधर शाम तक सीओ द्वारा कोई आश्वासन नहीं मिलने पर लोग खुद ब खुद जाम हटा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।