पंचायत सेवक के घर चोरी मामले का खुलासा, एक गिरफ्तार
गिरिडीह में पचंबा थाना क्षेत्र के पंचायत सेवक सुनील पासवान के घर चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी ललन कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है, जिसने चोरी में शामिल अन्य आरोपियों के नाम भी बताए...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा थाना क्षेत्र के शशांगबेड़ा लखारी स्थित पंचायत सेवक सुनील पासवान के घर हुई चोरी मामले का पचंबा पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी पचंबा थाना क्षेत्र के लखारी निवासी ललन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है। ललन की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के दौरान उपयोग में लाई गई कुदाली एवं चोरी किये गये सामान में एक जोड़ा पायल तथा 2 हजार 700 रूपये नकद बरामद किया है। पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।
जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। क्या है मामला: पंचायत सेवक सुनील पासवान के घर 08 अप्रैल 2025 को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में सुनील की शिकायत पर पचंबा थाना में कांड संख्या 45/25 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने इस घटना के उद्भेदन के लिए डीएसपी मुख्यालय टु कौशल अली की अगुवाई में एक टीम का गठन कर मामले का उद्भेदन करने तथा वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। टीम में पचंबा अंचल के पुलिस निरीक्षक नन्दु कुमार एवं पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत अन्य भी शामिल थे। कैसे हुई गिरफ्तारी: डीएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने मामले की तफ्तीश शुरू की। इसी कड़ी में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी कड़ी में पुलिस को पता चला कि नीचे लखारी निवासी ललन कुमार दास एवं उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी की अगुवाई में छापामारी कर ललन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में ललन ने सुनील पासवान के घर चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। साथ ही चोरी में उसके साथ शामिल अन्य साथियों का नाम भी उसने पुलिस को बता दिया। पुलिस ने उसके निशानदेही पर चोरी में उपयोग में लाया गया कुदाली एवं चोरी किया गया एक जोड़ा पायल तथा 2 हजार 700 रूपये नकद बरामद कर लिया। ललन का रहा है आपराधिक इतिहास: पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि चोरी के आरोप में गिरफ्तार ललन कुमार दास का आपराधिक इतिहास भी है। उन्होंने बताया कि ललन के विरूद्ध गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना में कांड संख्या 28/23 व डुमरी थाना में कांड संख्या 101/2022 एवं हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना में कांड संख्या 161/2022 दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।