मजदूरी का भुगतान नहीं होने से निराशा
देवरी के गांवों में मनरेगा योजनाओं में काम करने वाले जॉबकार्डधारी मजदूरों को पिछले दो महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। मजदूरों ने बताया कि 20 फरवरी के बाद से कोई भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उनकी...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के गांवों में मनरेगा से संचालित योजनाओं में काम करनेवाले जॉबकार्डधारी मजदूरों को दो माह से मजदूरी राशि का भुगतान नहीं हो सका है। जिससे जॉब कार्डधारी मजदूरों में निराशा है। इस संबंध में चुन्नू सोरेन, कैलाश मुर्मू, गोपाल मुर्मू आदि मजदूरों ने रविवार को बताया कि बीस फरवरी के बाद मजदूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। श्रमिकों ने बताया कि चिलचिलाती धूप में रहकर मिट्टी काटने का काम करना पड़ता है। इसके बाद भी समय पर मजदूरी नहीं मिल पा रही है। दो माह से मजदूरी नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है। जानकारी के मुताबिक, देवरी प्रखंड में कुल 45 हजार 531 जॉबकार्डधारी मजदूर हैं। जिसमें 33 हजार 400 से भी अधिक सक्रिय मजदूर हैं। मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निकेश कुमार ने बताया कि मजदूरों का आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं हो पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।