विवाहिता की मौत के मामले में केस, पति जेल गया
बेंगाबाद के करमाटांड़ गांव में एक महिला द्वारा आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के पिता भुवनेश्वर महतो ने दामाद मुन्ना यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुन्ना यादव को...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के करमाटांड़ गांव में फांसी लगाकर महिला द्वारा की गई आत्महत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस सिलसिले में मृतका के पिता भुवनेश्वर महतो ने दामाद मुन्ना यादव उर्फ बिजु यादव के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 55/2025 में धारा 103(1) 238(ए) बीएनएस के तहत हत्या का केस दर्ज किया गाया है। थाना में दर्ज कराए गए मामले में दामाद को नामजद किया गया है। पत्नी की हत्या का नामजद अभियुक्त रहे पति मुन्ना उर्फ बिजु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरूवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। ससुर के दामाद के विरूद्ध थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ससुर भुवनेश्वर महतो बघरा गांव का रहनेवाला है। दस वर्ष पहले 30 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी की करमटांड़ के मुन्ना उर्फ बिजु यादव से शादी की थी। कुछ समय तक दाम्पत्य जीवन अच्छ रहा। इस बीच सोनी को एक छह वर्ष का पुत्र भी है। फिर दामाद ने उसकी बेटी को काली कलुटी होने की बात कह कर ताना बाना दिया जाने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच झंझट का मारपीट भी हुई थी। कहा गया है कि दो दिन पूर्व उसकी पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से उसे फांसी के फंदा पर लटका दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।