Outsourcing Workers Protest with Black Badges Over Salary and EPF Issues आउटसोर्सिंग कर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsOutsourcing Workers Protest with Black Badges Over Salary and EPF Issues

आउटसोर्सिंग कर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध

गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों का विरोध किया। उनका कहना है कि मासिक मानदेय और ईपीएफ में गड़बड़ी की गई है। पहले भी उपायुक्त और स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 26 March 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
आउटसोर्सिंग कर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध

गावां, प्रतिनिधि। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। इनका कहना था कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के मासिक मानदेय, ईपीएफ में गड़बड़ी बरती गई है। इसे लेकर पूर्व में विरोध करते हुए उपायुक्त, स्वास्थ्य मंत्री व सीएस को आवेदन दिया गया था। लेकिन इस दौरान कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। यदि मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो 2 अप्रैल को मशाल जुलूस अथवा पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद भी यदि विचार नहीं किया गया तो रामनवमी के बाद 7 अप्रैल को सभी कर्मी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे। मौके पर पंकज सिंह, टुन्नी हाड़ी,रविन्द्र हांडी, दीपक सिंह, बबलू कुमार, पवन बेदर्दी समेत कई कर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।