Ram Navami Celebration Processions and Traditional Performances in Gandey विभिन्न अखाड़ा कमिटियों ने निकाला जुलूस, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRam Navami Celebration Processions and Traditional Performances in Gandey

विभिन्न अखाड़ा कमिटियों ने निकाला जुलूस

गांडेय प्रखंड में रामनवमी के अवसर पर विभिन्न पंचायतों में अखाड़ा कमिटि के सदस्यों ने जुलूस निकाला। जुलूस में पारंपरिक हथियारों से खेल दिखाए गए और धार्मिक नारे लगाए गए। प्रशासन ने सुरक्षा सुनिश्चित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 7 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न अखाड़ा कमिटियों ने निकाला जुलूस

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में स्थित रामनवमी अखाड़ा कमिटि के सदस्यों के द्धारा रविवार की शाम को रामनवमी के अवसर पर अखाड़ा जुलूस निकाला गया । गांडेय मोहदा मोड, गांधीनगर , शीतला , कर्रीबाक , धोबिया मोड़ ,गांडेय पुराना बाजार अखाड़ा कमिटि की जुलूस मोहदा मोड़ , गांडेय बाजार होते हुए भयहरण मंडा पहुंची । इधर दास डीह , मोहन डीह अखाड़ा कमिटि की जुलूस जोराआम , मोहन डीह , गांडेय बाजार होते हुए भयहरण मंडा पहुंची । भयहरण मंडा में पहुंचकर सभी अखाड़ा कमिटि के सदस्यों ने पारंपरिक हथियार और लाठी - डंडे की मदद से कई हैरतंगेज खेल दिखाया । अखाड़ा कमिटि के सदस्य जय श्री राम सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक नारे लगाते हुए , हाथ में डंडा , तलवार फरसा आदि लेकर आगे बढ़ रहे थे । जुलूस में अखाड़ा कमिटि के कई सदस्य भगवा वस्त्र भी धारण किए हुए थे । अखाड़ा समिति के द्धारा ढोल , सहित विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र भी बजाए जा रहे थे । इसके अलावा अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर , सिंहपुर , पर्वतपुर , में भी अखाड़ा कमिटि के द्धारा जुलूस निकाला गया ।

मुस्तैद रहीं प्रशासन - रामनवमी को लेकर प्रखंड स्तर के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस बल मुस्तैद दिखी । क्षेत्र के चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी । क्षेत्र के सेवदनशील जगहों में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी । गांडेय अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी । गांडेय अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह , अहिल्यापुर थाना गुलाम गौस हुस्सानी , गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम सीओ मो हुसैन , लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे । गांडेय बाजार में निकली जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे के द्धारा किया जा रहा था ।

गांडेय बाजार में शाम को जुलूस के समय गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक , गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक , अभिषेक पाठक , यदुनंदन पाठक , मो अकबर , मो शाकिर , अरुण पांडेय , अर्जुन बैठा , सहित अन्य लोग विधि व्यवस्था को बनाए रखने में लगे हुए थे । अखाड़ा कमिटि के सदस्यों के लिए विभिन्न जगहों पर समाजसेवी संस्था और स्थानीय युवाओं के द्धारा शर्बत पानी की भी व्यवस्था की गई थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।