Cheating Scandal Erupts in ULC Exams Over 50 Students Caught परीक्षा में धांधली रोकने पर लॉ कॉलेज की महिला प्राचार्य को मिल रही हैं धमकी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCheating Scandal Erupts in ULC Exams Over 50 Students Caught

परीक्षा में धांधली रोकने पर लॉ कॉलेज की महिला प्राचार्य को मिल रही हैं धमकी

हजारीबाग में यूएलसी की परीक्षा के पहले दिन पचास से अधिक छात्रों को कदाचार करते पकड़ा गया। प्राचार्या डॉ रश्मि प्रधान ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि ऐसा हुआ तो छात्रों को निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 13 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा में धांधली रोकने पर लॉ कॉलेज की महिला प्राचार्य को मिल रही हैं धमकी

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि संचालित यूएलसी में शनिवार को यूसेट के पांच और सात समेस्टर की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के पहले ही दिन पचास से अधिक छात्र छात्राओं को कदाचार करते पकड़े गए। जिनसे पहले दिन सिर्फ चीट लेकर उक्त विषय की परीक्षा से निष्कासित कर दिया। साथ ही आगे से दुबारा ऐसी गलती नहीं दोहराने की चेतावनी दी। कहा अगली बार एक्सपेलड कर दिया जाएगा। जिसे लेकर तथाकथित छात्र नेताओं ने कॉलेज प्राचार्या डॉ रश्मि प्रधान को परीक्षा में कड़ाई नहीं बरतने की बात कहते हुए परिणाम भुगतने की धमकी दी है। प्राचार्या ने बताया कि सुबह भी कुछ लोग आए थे और परीक्षा में सख्ती नहीं बरतने को कह रहे थे। कुछ लोग परीक्षा के दौरान आए। वहीं लोग परीक्षा नियंत्रक से मिलकर बेकार का आरोप लगा रहे थे। तब परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज मांझी ने लिखित में देने को कहा तो वे लोग वहां से खिसक गए। कहा परीक्षा पूरी कड़ाई से ली जाएगी। बताते चलें कि परीक्षा में कदाचार को लेकर विभावि में हाईलेवल जांच पड़ताल हुई थी। इसके बाद से परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए और भी सख्त प्रयास शुरू किया गया है । परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज मांझी ने कहा कि कुछ लोग आए थे और अनर्गल आरोप लगा रहे थे। जब उनसे लिखित मांगा गया तो खिसक गए। कहा परीक्षा कड़ाई से ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।