Congress Mourns the Death of Social Worker Ghanashyam Gop in Hazaribagh घनश्याम गोप के निधन से समाज ने एक प्रखर समाजसेवी खो दिया है : प्रदेश अध्यक्ष, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCongress Mourns the Death of Social Worker Ghanashyam Gop in Hazaribagh

घनश्याम गोप के निधन से समाज ने एक प्रखर समाजसेवी खो दिया है : प्रदेश अध्यक्ष

हजारीबाग के समाजसेवी घनश्याम गोप के निधन पर कांग्रेसियों ने शोक व्यक्त किया। झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि गोप एक प्रखर समाजसेवी थे। उनके निधन से समाज ने एक महान व्यक्ति खो दिया है। शोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 19 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
घनश्याम गोप के निधन से समाज ने एक प्रखर समाजसेवी खो दिया है : प्रदेश अध्यक्ष

हजारीबाग , निज प्रतिनिधि । हजारीबाग के समाजसेवी घनश्याम गोप के निधन पर कांग्रेसियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने अपना शोक संदेश में कहा कि घनश्याम गोप प्रखर समाजसेवी थे । उनके निधन से समाज ने एक प्रखर समाजसेवी खो दिया है । ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति तथा इस कठीन घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य व सहन शक्ति प्रदान करे । शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू प्रदेश महासचिव बिनोद कुमार ,प्रदेश सचिव अमरेंद्र सिंह , युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा, मीडिया के स्टेट कॉर्डिनेटर संजय कुमार, ओबीसी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ,वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक देव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, इंटक के प्रदेश सचिव धीरज सिंह, जावेद इकबाल, परवेज अहमद, सदरूल होदा, खलील अंसारी के अलावा कई कांग्रेसी शामिल हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।