Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsExciting Disneyland Fair and Meena Bazaar Preparation in Barkagaon
दो मई से शुरू होगा डिज्नीलैंड मेला
बड़कागांव में शांति नर्सिंग होम के सामने डिज्नीलैंड मेला सह मीना बाजार की तैयारी चल रही है। इसमें चार धाम यात्रा, माता वैष्णो देवी और अमरनाथ गुफा के दर्शन होंगे। बच्चों के लिए झूले और आधुनिक सामान की...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 30 April 2025 08:27 PM

बड़कागांव, प्रतिनिधि बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित शांति नर्सिंग होम के सामने डिज्नीलैंड मेला सह मीना बाजार लगाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस मेले में चार धाम यात्रा ,माता वैष्णो देवी, अमरनाथ गुफा का दिव्य दर्शन लोग कर सकेंगे। साथ ही टावर झूला, टोरा-टोरा, फ्रेज्जबील झूला, ब्रेक डांस झूला, नौका मारुति सर्कस भी होगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे झूले खास तौर से उपलब्ध रहेगा।मीना बाजार में हर तरह की आधुनिक सामान की दुकान लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। आयोजक पंचम कुमार ने बताया की मेला लगाने को लेकर सारी तैयारियां जोरों पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।