बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दी जाए: मेहता
तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से झारखंड के किसानों की सब्जी फसल को भारी नुकसान हुआ है। बरकट्ठा के निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की...

बरकट्ठा प्रतिनिधि। तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से सब्जी फसल की क्षति होने से किसानों में हताशा है। किसानों के मनोबल को ऊंचा करने और उनकी भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार मुआवजा दे। उक्त बातें झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह बरकट्ठा विस के निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि 14-15 अप्रैल और मई के प्रारंभ में इचाक, दारू, टाटीझरिया, बरकट्ठा, चलकुशा समेत अन्य क्षेत्रों में भीषण बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हुई। इससे खेतों में लगे जेठुआ सब्जी फसल को भारी क्षति हुई है। किसान का मेहनत बर्बाद हो गया है। फसल में लगे पूंजी भी खत्म हो गया।
ऐसे में किसान हताश और परेशान हैं। सरकार किसानों के भावनाओं को देखते हुए उन्हें मुआवजा राशि देकर सहयोग करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।