Forest Department Officials Accused of Extortion in Katkamsandi प्रभारी वनपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप , वीडियो वायरल, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsForest Department Officials Accused of Extortion in Katkamsandi

प्रभारी वनपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप , वीडियो वायरल

कटकमसांडी में वन विभाग के प्रभारी वनपाल श्रवण कुमार मेहता और वनरक्षी वाल्टर बारला पर 25 हजार रुपये की वसूली का आरोप लगा है। एक ग्रामीण दुखन साव ने बताया कि उसे जंगल से लकड़ी के टुकड़े लाने पर रोका गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 13 March 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
प्रभारी वनपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप , वीडियो  वायरल

कटकमसांडी। प्रतिनिधि वन विभाग के बहिमर बीट ऑफिस में प्रभारी वनपाल श्रवण कुमार मेहता और वनरक्षी वाल्टर बारला पर ग्रामीण ने 25 हजार रुपये लेकर उसे और उसके मोटरसाइकिल को छोड़ने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, 10 मार्च को ग्रामीण दुखन साव जंगल से लकड़ी के कुछ टुकड़े लेकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। तभी वन विभाग की टीम ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद पहले 10 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया और फिर केस नहीं करने के एवज में बाद में 15 हजार रुपये की और मांग कर दी। जब दुखन साव ने असमर्थता जताई, तो उन्हें केस करने की धमकी दी गई । विदित हो कि प्रभारी वनपाल श्रवण कुमार पर इससे पहले भी उन पर जेसीबी मशीन छोड़ने के बदले 40 हजार रुपये लेने का आरोप लग चुका है। इस संबंध में श्रवण कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझपर लगा आरोप निराधार है। हम पहले बहिमर में वनरक्षी थे। कुछ महीना पहले मुझे सालपर्णी भेज दिया गया है। मेरा बहिमर मामले से कोई लेना देना नहीं। अगर कोई आरोप लगा रहा है तो वह प्रमाणित करें, नहीं तो आरोप लगाने वाले पर केस करेंगे । वहीं वन्य प्राणी प्रमंडल क्षेत्र के डीएफओ सूरज कुमार ने कहा है कि इस प्रकार का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की पहले जांच की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।